क्यों छात्र आत्महत्या कर रहे हैं, अभी भी कई पद खाली पड़े हैं।
बेरोजगारी के कारण आत्महत्या :- करीब दो साल पहले प्रयागराज में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी वह युवक प्रयागराज में रहकर 2011 से UPPCS की तैयारी कर रहा था लेकिन परीक्षा पास न करने के कारण वह निराश होकर आत्महत्या कर लिया। कुछ ऐसी घटना राजस्थान के धौलपुर में रह रहे युवक की है युवक आयुर्वेद कंपाउंडर भर्ती की तैयारी कर रहा था लेकिन परीक्षा में चयन ना होने के कारण उसने आत्महत्या कर ली उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि राज्य सरकार ने भर्ती नहीं निकाली और वह बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहा है। और एक हाल ही की अप्रैल की घटना है कि हरियाणा के भिवानी जिले में 23 वर्षीय युवक पवन ने भारतीय सेना में नौकरी हासिल करने में असफल रहने पर 26 अप्रैल को आत्महत्या कर ली और आत्महत्या उसी मैदान में किया जिस मैदान में दौड़ता था। आत्महत्या की ऐसी घटनाएं बेरोजगारी की बढ़ती समस्या की ओर इशारा कर रहा है क्योंकि अगर हम National crime record bureau ( NCRB ) के द्वारा दिया गए आँकड़ों के आधार पर बात करे तो बेरोजगारी की वजह से 2018 से 2020 तक 9140 लोगों ने आत्महत्या की है जिसमे...