VEGAN DIET से लोग मर रहे है ? , कही आप भी फॉलो तो नहीं कर रहे है न ?
। आज कल लोग पतले होने के लिए कई तरह के डाइट को अपनाते हैं। उन्हीं में एक डाइट है जो कि VEGAN DIET है। अब आप कहें गे कि विगन VEAN DIET है ? तो आज कल ये vegan diet चर्चा में है क्योंकि एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर थी झना सैमसोनोव आज इसकी एज करीब 39 साल थी। थी इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि वह कई सालों से vegan diet पर थी और इस डाइट की वजह से उसकी मौत हो गई। अब आप कहेंगे की कोई डाइट से कैसे मर सकता है ? जबकि डाइट तो शरीर को फिट रखता है , जो कि बिल्कुल सही है। देखिये vegan diet वजन कम करने के लिए ये डाइट फिटनेस इंडस्ट्री में काफी फॉलो की जाती है। वहीं vegan diet एक ऐसी डाइट है , जिसमें पशु या उसके जरिए तैयार किए गए किसी भी उत्पाद जैसे डेरी प्रोडक्ट्स , दूध , शहद। पनीर , मक्खन , अंडा और मांस इन सबको नहीं खाया जाता है। इस डाइट में केवल फलीदार पौधे , अनाज , भीज , फल , सब्जियां , नट्स और ड्राई फ्रूट शामिल होते हैं। बहुत से लोग इसे वेजिटेरियन डाइट भी कहते हैं। लेकिन मैं आपको बता दूँ कि वेजिटेरियन डाइट और बिगन डाइट में बहुत अंतर होता है। क्योंकि वेजिटेरियन डाइट में...