आज कल जो देश में चल रहा है , उन सब को देखकर लगता है कि लोकतंत्र सिर्फ एक मजाक बन गया है। लोकतंत्र के नाम पर सिर्फ अपनी कुर्सी बचाना है , पावर बढ़ाना है और कैमरा के सामने सिर्फ अपना चेहरा चमकाना। और रही बात जनता का तो जनता के मुँह में कभी कभार लॉलीपॉप दे देना है ताकि जनता सिर्फ चुभलाती रहे। और आजकल तो ऐसा हो गया है की पक्ष हो या विपक्ष हो , किसी भी पार्टी की कोई भी नेता हो अगर उससे कोई गलती हो जाता है या किसी काम में नाकामी हासिल हो जाता है तो उसको मानने के लिए वो पार्टी कभी भी तैयार ही नहीं होती है। चाहे कितने लोगों का जान क्यों ना चली जाए। उसके बाद वो नेता उस मुद्दा को उस समस्या को डाइवर्ट करके सवाल पूछने वालो के ऊपर ही सवाल ठोंक देता है। अब इसका एक ताजा तरीन उदाहरण मणिपुर की घटना है। ऐसी शर्मनाक घटना जो कि पूरा हिंदुस्तान को शर्मिंदा करने वाला था और यही नहीं इसका आलोचना पूरे विश्व में हो रहा है , लेकिन आपको ये सब नहीं पता होगा क्योंकि जो हमारा इंडियन मीडिया है। वह हमारे फकीर आदमी के साथ मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाया जा रहा। मणिपुर के जो मुख्यमंत्री हैं एन बीर...
Right say
ReplyDelete