International coastal cleanu-p day: 18 September 2021

International coastal clean-up day 2021 यानी अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस जो कि हर साल परंपरिक रूप से सितंबर के तीसरे शनिवार में मनाया जाता है इस साल 2021 में यह 18 सितंबर को पड़ रहा है इसलिए 18 सितंबर को मनाया जा रहा है








तीसरे शनिवार मतलब एनी सितंबर महीने का तीसरा सप्ताह जो आता है उसमें मनाया जाता है इसे ocean conservancy के द्वारा जो स्थापित किया गया था जो कि एक ऐसी संस्था है जो कि समुंदर के हर साल आने वाली चुनौतियों से  बचाने में मदद करता है यह पहली बार 1986 में मनाया गया था फिर उसके बाद मनाने जाने लगा।

Comments

Popular posts from this blog

NDA V/S I.N.D.I.A क्या भारत का लोकतंत्र खतरे में है? क्या मोदी सरकार देश को अंदर ही अंदर खोखला कर रही है .....

AUKUS और QUAD बीच अंतर क्या है : PM Modi अमेरिका पहुंचे।